23-Jun-2024 12:24 PM
5287
मुंबई, 23 जून (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एसएस राजामौली ने बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर की तारीफ की है।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'कल्कि 2898 एडी' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रशंसकों से लेकर मशहूर हस्तियों तक, हर कोई ट्रेलर की सराहना कर रहा है।निर्देशक एसएस राजामौली ने भी ट्रेलर की सराहना की है।निर्देशक एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर लिखा,'यह पावर पैक्ड ट्रेलर है। यह फिल्म एफडीएफएस देखने के लिए सही मूड और टोन सेट करता है। 'अमिताभ जी, डार्लिंग और दीपिका के किरदारों में बहुत गहराई है। यह वाकई दिलचस्प है। मैं अभी भी कमल सर के लुक पर अटका हुआ हूं। उन्होंने हमेशा की तरह हैरान किया है। नागी (नाग अश्विन), 27 तारीख को आपकी बनाई दुनिया में खोने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।...////...