03-Jun-2023 10:38 PM
2770
नयी दिल्ली, 03 जून (संवाददाता) कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजद्रोह कानून को लेकर विधि आयोग के प्रस्तावों को उच्चतम न्यायालय की भावना के प्रतिकूल बताते हुए कहा है कि इस कानून पर सरकार की सक्रियता चौंकाने वाली है।
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ने कहा कि इस कानून का बार-बार दुरुपयोग होता रहा है इसलिए वह लोकसभा में निजी विधेयक लाकर इस कानून में संशोधन की बात कर चुके हैं। कांग्रेस ने भी 17वीं लोकसभा के चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में इस कानून को बदलने की बात कही थी।
उन्होंने इस कानून को लेकर सरकार के कदम को चौंकाने वाला बताया और कहा, “यह चौंकाने वाला है और इसका विरोध किया जाना चाहिए। इस कानून का अक्सर दुरुपयोग किया जाता रहा है। इस कानून में सुधार होगा तो देशद्रोह कानून के दुरुपयोग को रोका जा सकता है।”
कांग्रेस सांसद ने कहा, “राजद्रोह को लेकर मेरा 2014 का निजी विधेयक और काँग्रेस पार्टी का 2019 का घोषणापत्र इसमें संशोधन को लेकर समर्थन देते हैं ताकि इसे उच्चतम न्यायालय की भावना के अनुरूप बनाया जा सके। देश के शीर्ष न्यायालय ने 2022 में भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत राजद्रोह कानून को ठंडे बस्ते में रखने और केंद्र तथा राज्य सरकारों से इस कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने से परहेज करने को कहा था।
गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी ने भी इस कानून को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सरकार की इस कदम को विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास बताया है।...////...