01-May-2022 03:08 PM
4970
राजकोट, 01 मई (AGENCY) पश्चिम रेलवे में राजकोट मंडल ने राजकोट मंडल ने अप्रैल में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा करने वाले 25973 यात्रियों से 1.99 करोड़ रुपए वसूल किए हैं।
एक महीने की टिकट चेकिंग आय में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें।
श्री जेफ ने बताया कि सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी चन्द्रशेखर, डिविजनल चीफ़ टिकट इंस्पेक्टर के सी गुरझर अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते मंडल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।राजकोट मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है।अप्रैल 2022 में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मंडल ने बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा करने वाले 25973 लोगों से 1.99 करोड़ रुपए वसूल किए हैं जो की एक महीने में टिकट चेकिंग से आय के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।इससे पहले राजकोट मंडल द्वारा मार्च, 2022 में 22464 यात्रियों से 1.61 करोड़ रूपये वसूल किए गए थे।
उन्होंने बताया कि बिना टिकट और नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर राजकोट मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। राजकोट मंडल द्वारा अप्रैल 2022 में बेटिकट और अनुचित टिकट से यात्रा करने वाले 25973 लोगों से कुल 1,99,49,720/ रुपए वसूल किए गए हैं जिनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 25948 यात्रियों से 1,99,41,520/- रुपए, ओवर ट्रावेलिंग करने वाले तीन यात्रियों से 1,350/-रुपए, हायर क्लास में यात्रा करने के लिए 13 यात्रियों से 6,350/- रुपए और अधिक लगेज ले जाने वाले नौ यात्रियों से 500/- रुपए वसूल किए हैं।...////...