राजनैतिक लाभ के लिए केदारनाथ धाम की छवि को क्षति पहुंचा रहे विपक्षी दल: भाजपा
21-Jun-2023 10:55 PM 6920
देहरादून 21 जून (संवाददाता) उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर राजनैतिक लाभ के लिए श्री केदारनाथ धाम की छवि को क्षति पहुंचाने का बुधवार को आरोप लगाया और दावा किया कि इसके लिए बाबा केदार 2014-19 की तरह इस बार भी 2024 में कांग्रेस को अवश्य दंडित करने वाले है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मंदिर गर्भगृह में स्वर्णमंडन पर हो रही बयानबाजियों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यूनीवार्ता से कहा कि जिस दानदाता ने श्री केदारनाथ में स्वर्णजड़ित प्लेटें लगवाई हैं, उसी ने 2005 में समान प्रक्रिया के तहत कांग्रेस शासनकाल में भी श्री बद्रीनाथ मंदिर में स्वर्ण दान किया था, लेकिन तब कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं हुई। लंबे समय से भक्तों द्वारा सत्ता से बेदखल किये जाने पर अब कांग्रेसी, भगवान के दरबार की छवि खराब कर, बदला लेना चाह रहे हैं। उन्होंने स्वर्णमंडन की इस पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीकेटीसी की नियमावली के अनुशार समिति किसी भी दानदाता की इच्छानुसार दान लेने के लिए एक तरह से बाध्य है। दस्तावेजों में स्पष्ट है कि दानदाता ने अपने ज्वैलरों के माध्यम से समिति और पुरातत्व विभाग की निगरानी में तांबे की प्लेटों के ऊपर सोने की परत चढ़ाकर उन्हें गर्भगृह की दीवारों पर लगाया है। इसी तरह की प्रक्रिया समूचे देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों में अपनायी जाती है, लेकिन वहां कोई विवाद नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्य मे लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत आयी है, लेकिन उसे कई अरब रुपये बताकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^