राजस्थान कांग्रेस नेता के घर छापेमारी भाजपा की हताशा : पायलट
26-Oct-2023 09:51 PM 2441
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा एक अन्य नेता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा है कि इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव हार रही है और ये छापेमारी उसकी हताशा का परिणाम है। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को यहं पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसर पर ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने इस छापामारी को भाजपा की हताशा बताया और कहा कि यह कांग्रेस नेताओं को डराने और धमकाने का प्रयास है और इससे कोई डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जब अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हैं तो डराने की ऐसी रणनीति का सहारा नहीं लेते हैं। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी और समन का समय साबित करता है कि भाजपा में गहरी हताशा है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के पुत्र वैभव गेहलोत के विरुद्ध जारी ईडी के समन पर उन्होंने कहा कि यह समन 12 साल पुराने कथित मामले से संबंधित है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अचानक इस तरह के समन भेजे जाने के पीछे की सोच को सब समझते हैं। श्री पायलट ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ है और भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगी लेकिन इसके सबूत होने चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार ने आज जो किया वह विपक्षी दलों और नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता और नेता इससे डरने वाले नहीं हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^