राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ,वैभव सूर्यवंशी का पदार्पण
19-Apr-2025 07:52 PM 3645
जयपुर 19 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैच में शनिवार शाम लखनऊ सुपर जांयट्स (एलएसजी) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ ने अंतिम एकादश में आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को जगह दी है जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव इंपेक्ट प्लेयर के रुप में टीम में हैं, वहीं राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह एक बार फिर से रियान पराग को टीम की कमान दी गयी है। सैमसन दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^