24-Aug-2022 11:20 PM
1549
जयपुर 24 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 495 नये मामले सामने आये।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 143 की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 171 मामले जयपुर में सामने आए जबकि अलवर में 59, भरतपुर में 50, दौसा में 33, जोधपुर 32, उदयपुर में 31, राजसमंद में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, सीकर, कोटा एवं बीकानेर में 13-13, अजमेर एवं भीलवाड़ा में आठ-आठ, हनुमानगढ़ में सात, बूंदी में छह, जैसलमेर में पांच, झालावाड़ में चार, सवाईमाधोपुर में तीन, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में दो-दो, बारां, चुरु, डूंगरपुर, पाली एवं सिरोही में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि आठ जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।...////...