16-Mar-2022 10:18 PM
1962
जयपुर 16 मार्च (AGENCY) राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 70 नये मामले सामने आने के साथ एक मरीज की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार चौबीस घंटों में सामने आए नये मामलों में तीन की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 20 नये मामले जयपुर जिले में सामने आए जबकि राजसमंद में नौ, जोधपुर में आठ, हनुमानगढ़ एवं बांसवाड़ा में पांच-पांच नये मामले सामने आए तथा शेष कई जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए जिनमें आठ जिलों में केवल एक-एक नया मामला ही सामने आया जबकि 15 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 82 हजार 447 हो गई। प्रदेश में 152 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 72 हजार 185 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 711 पर आ गई। इनमें सर्वाधिक 328 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि जोधपुर जिले में 78 सक्रिय मरीज हैं तथा कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं जैसलमेर में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में आज कोरोना से जयपुर में एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से जयपुर में जहां कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब तक 2111 पहुंच गया वहीं प्रदेश में इसके मृतकों की संख्या 9551 पहुंच गई। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 92 लाख 82 हजार 537 नमूने लिए गए हैं।...////...