राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के ढाई हजार से अधिक नये मामले सामने आए
06-Jan-2022 11:49 PM 3429
जयपुर 06 जनवरी (AGENCY) राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के ढ़ाई हजार से अधिक नये मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या सात हजार को पार कर गई । चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 773 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में लगातार नये मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और आज जयपुर में 1439 नये मामले सामने आए जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 4445 हो गई। नये मामलों में जोधपुर में 360, अलवर में 144, चित्तौड़गढ़ में 90, भरतपुर में 79, अजमेर में 87, उदयपुर में 89, बीकानेर में 82, कोटा में 58, सवाईमाधोपुर में 29, गंगानगर में 32, भीलवाड़ा में 34, बाड़मेर में 17, सिरोही में 15, डूंगरपुर, नागौर एवं सीकर में 12-12, प्रतापगढ़ एवं टोंक में 11-11,हनुमानगढ़ में नौ, झालावाड़ में आठ, झुंझुनूं में चार, चुरू एवं दौसा में दो-दो तथा करौली एवं धौलपुर एक-एक नया मामला सामने आया। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 63 हजार 109 हो गई। प्रदेश में 404 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 46 हजार 874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7268 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 4445 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर में 870, अजमेर में 288, अलवर में 322, कोटा में 270, बीकानेर में 143, भीलवाड़ा में 110, चित्तौड़गढ़ 114, भरतपुर में 149, प्रतापगढ़ में 71, उदयपुर में 143, गंगानगर 80, एवं सीकर 64 तथा अन्य 16 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश अब तक कोरोना से 8967 लोगों की मौत हो चुकी। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 64 लाख 53 हजार 545 लोगों के नमूने लिए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^