26-Apr-2022 09:58 PM
5581
जयपुर 26 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और मंगलवार को इसके नये मामले बढ़कर 50 पहुंच गए वहीं इसके सक्रिय मरीज भी फिर दो सौ के पार पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 20 की वृद्धि हुई। नये मामले ज्यादा जयपुर में सामने आ रहे हैं जहां आज सर्वाधिक 30 नये मामले दर्ज किए गए तथा अलवर एवं धौलपुर में आठ-आठ, अजमेर, गंगानगर, उदयपुर एवं भीलवाड़ा में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 26 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 83 हजार 412 हो गई। प्रदेश में 18 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 73 हजार 657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 203 पहुंच गई इनमें सर्वाधिक 158 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि धौलपुर में 13, अलवर में 11, अजमेर में छह, उदयपुर में पांच, जोधपुर एवं भीलवाड़ा जिले में तीन-तीन, कोटा में दो तथा बीकानेर एवं गंगानगर में एक-एक सक्रिय मरीज हैं जबकि 23 जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9552 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 96 लाख 56 हजार 839 नमूने लिए गए हैं।...////...