18-Apr-2024 11:44 PM
5312
जयपुर 18 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।
पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर , चुरु, झुन्झनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा एवं नागौर में हो रहे चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सांसद सुमेधानंद सरस्वती सीकर से भाजपा एवं भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये सांसद राहुल कस्वां चुरू से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है।...////...