राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 59 नये मामले सामने आए
27-Dec-2021 09:08 PM 7817
जयपुर 27 दिसंबर (AGENCY) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 59 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में तीन की कमी आई। नये मामलों में सर्वाधिक 43 मामले जयपुर में सामने आए जबकि सीकर एवं गंगानगर में चार-चार, टोंक में तीन, अजमेर में दो तथा प्रतापनगढ़, सीकर एवं कोटा में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 27 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हज़ार 539 हो गई। प्रदेश में 23 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हज़ार 222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 354 हो गई। इनमें सर्वाधिक 205 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा अजमेर में 25, बीकानेर में 22, भीलवाड़ा में 14, जोधपुर एवं उदयपुर में 13-13 एवं गंगानगर में 11 एवं प्रतापगढ़ में दस तथा अन्य करीब एक दर्जन जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 60 लाख 79 हजार 585 लोगों के नमूने लिए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^