04-Jul-2022 06:18 PM
3381
जयपुर 04 जुलाई (AGENCY) राजस्थान सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के उन्नतीस एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सोलह अधिकारियों के आज स्थानांतरण एवं पदस्थापन्न कर दिया।
कार्मिक विभाग के अनुसार आईएएस डा वीना प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, डा प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायती राज जयपुर, विजय पाल सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, कुमारी रेनू जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास और भू संरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम हेरिटेज जयपुर एवं प्रकाश राजपुरोहित को जिला कलेक्टर जयपुर लगाया गया हैं।
इसी तरह आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर अलवर, विश्व मोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं पदेन आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल अग्रवाल को जिला कलेक्टर धौलपुर, ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त (विनियोजन एं अप्रवासी भारतीय) निवेश संवर्धन ब्यूरो राजस्थान जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेाक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर एवं डा प्रदीप के गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर लगाया गया हैं।
इसके अलावा आईएसए डा मनीषा अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरघा विकास निगम जयपुर, इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर डूंगरपुर, टीना डाबी को जिला कलेक्टर जैसलमेर, प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर, अमित यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर बूंदी, अर्तिका शुक्ला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) अलवर,
अवधेश मीणा को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, गौरव सैनी को सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर, सुशील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-1) विभाग, श्रीनिधि बीटी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) भरतपुर तथा टी शुभमंगला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माण्डा) सिरोही के पद पर लगाया गया है।...////...