राजस्थान ने बैंगलूरु को पहले बल्लेबाजी का दिया निमंत्रण
06-Apr-2024 08:06 PM 7365
जयपुर 06 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान रायल्स (आरआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में शनिवार को टाॅस जीत कर रायल चैलेंजर्स बैंगलूरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर मेजबान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है ताकि तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिले और ओस का भी बाद में फायदा मिले। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उधर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि टॉस जीतने की स्थिति में वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। डुप्लेसी ने कहा कि अगर उनकी टीम अपने मेरिट पर खेले तो बहुत मजबूत टीम है। सौरभ चौहान को मौक़ा दिया गया है। राजस्थान की टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने सभी तीन मैच जीत कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है वहीं आरसीबी ने अब तक खेले गये चार मैचों में सिर्फ एक में जीत का स्वाद चखा है। टीमें इस प्रकार हैं: राजस्थान : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश ख़ान इंपैक्ट विकल्प : रोवमन पॉवेल, तानुष कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक। बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सौरभ चौहान, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^