राज्यपाल सरकार बर्खास्त करें या बहुमत सिद्ध करने का निर्देश दें : हुड्डा
10-May-2024 07:50 PM 4461
चंडीगढ़, 10 मई (संवाददाता) हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की कि तीन निर्दलीय विधायकों के प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेने से अल्पमत में आ गयी सरकार को या तो तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगायें या फिर सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दें। श्री हुड्डा के हस्ताक्षरित कांग्रेस के ज्ञापन में यह मांग की गयी है। ज्ञापन के अनुसार सोमवीर सांगवान (चरखी दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुण्डरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने हाल में नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गयी है और सरकार के बने रहने का कोई नैतिक, संवैधानिक औचित्य नहीं रह गया। ज्ञापन में बताया गया है कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी स्पष्ट कर चुकी है कि वह इस सरकार को समर्थन नहीं देती। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने भी मांग की है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु दो वर्ष पहले ही सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। दो विधायक मनोहर लाल खट्टर और रंजीत सिंह चौटाला विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं, अर्थात इस समय सदन में 88 सदस्य हैं और बहुमत का आंकड़ा 45 है जबकि सरकार को 43 विधायकों का ही समर्थन है। श्री हुड्डा के अनुसार आदर्श स्थिति तो यही होती कि सरकार खुद नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देती लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो राज्यपाल को सरकार को जोड़तोड़ का मौका न देते हुये तुरंत सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिये और नये सिरे से विधानसभा चुनाव करवाने चाहिये या फिर सरकार से सदन में बहुमत साबित करवाने का निर्देश देना चाहिये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^