10-Nov-2022 09:47 PM
8666
नयी दिल्ली 10 नवंबर (संवाददाता) केन्द्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तातंरण के दो किश्त 116665 करोड़ रुपये आज जारी कर दिये।
वित्त मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्यों के लिए इस मद में हर महीने 58333 करोड़ रुपये जारी किये जाते हैं। इस महीने दो महीने की राशि एक साथ जारी की गयी है। यह राशि राज्यों को पूंजी और विकास से जुड़े व्यय को गति देने के लिए जारी की गयी है।
इसमें गोवा के लिए सबसे कम 450 करोड़ रुपये जारी हुये हैं जबकि उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक 20929 करोड़ रुपये। इस मामले में बिहार 11734 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। आंध्र प्रदेश 4721 करोड़ रुपये, अरूणाचल प्रदेश 2050 करोड़ रुपये, असम 3649 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ 3975 करोड़ रुपये, गुजरात 4058 करोड़ रुपये, हरियाणा 1275 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश 968 करोड़ रुपये, झारखंड 3858 करोड़ रुपये, कर्नाटक 4255 करोड़ रुपये, केरल 2246 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश 9158 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र 7370 करोड़ रुपये, मणिपुर 835 करोड़ रुपये, मेघालय 895 करोड़ रुपये, मिजोरम 583 करोड़ रुपये, नगालैंड 664 करोड़ रुपये, ओडिशा 5283 करोड़ रुपये, पंजाब 2108 करोड़ रुपये, राजस्थान 7030 करोड़ रुपये , सिक्किम 453 करोड़ रुपये, तमिलनाडु 4759 करोड़ रुपये, तेलंगाना 2452 करोड़ रुपये, त्रिपुरा 826 करोड़ रुपये , उत्तराखंड 1304 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल 8777 करोड़ रुपये शामिल है।...////...