राकांपा का दो दिवसीय अधिवेशन तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार से
08-Sep-2022 11:42 PM 8582
नयी दिल्ली 08 सितम्बर (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और अधिवेशन 10 सितंबर शनिवार से यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। राकांपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन पार्टी के दिग्गज नेता एक संगोष्ठी में मिलेंगे, जहां जनसंपर्क को मजबूत करने, राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हो सकता है। सूत्रों के अनुसार ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात सहित 22 राज्यों के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आदिवासी समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठन भी संगोष्ठी में भाग लेंगे। बयान में कहा गया है कि दूसरे दिन रविवार को राकांपा का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में होगा। सम्मेलन में सभी राष्ट्रीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य शामिल होंगे। दिल्ली में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यह सम्मेलन हो रहा है, जो यह दर्शाता है कि अब राकांपा अपने नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। अधिवेशन के बारे में चर्चा करते हुए, राकांपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनिया दूहन ने कहा, “आज हमारा देश चौराहे पर खड़ा है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो नफरत फैलाकर और देश को धर्म, जाति और संप्रदाय से विभाजित करके अपने राजनीतिक हितों को पूरा करना चाहते हैं। हम करेंगे उन्हें कभी भी अपने स्वार्थ में सफल होने की अनुमति न दें।” उन्होंने आगे कहा “ हमारा सम्मेलन उन लोगों के लिए है, जो विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^