11-Jun-2024 02:57 PM
6755
मुंबई, 11 जून (संवाददाता) भोजपुरी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मिशिर जी’ रिलीज हो गया है।गाना मिशिर जी ,टी - सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।इस गाने में क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं।इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरे गानों को प्यार दिया है।मिशिर जी' एक खास गाना है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे भी आप सभी का भरपूर प्यार मिलेगा।गाने को लेकर टी - सीरिज के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि गाने के रिलीज के तुरंत बाद, यह सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है। फैंस ने गाने की तारीफों के पुल बांध दिए हैं और इसे राकेश मिश्रा का एक और सुपरहिट गाना करार दिया है।यह गाना यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस गाने को राकेश मिश्रा और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है।लिरिक्स अरुण बिहारी का है। म्यूजिक छोटू रावत और कांसेप्ट संग्राम सिंह का है।...////...