10-Jan-2022 07:03 PM
7304
पटना, 10 जनवरी (AGENCY) भोजपुरी अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा के नये गाने ‘ए राजा’ का टीजर आज लांच कर दिया गया।
राकेश मिश्रा के नये गाना ‘ए राजा’ का टीजर आज लांच कर दिया गया। इस अवसर पर राकेश मिश्रा, निर्देशक रवि पंडित एवं संग्राम सिंह सहित अन्य स्टार कास्ट मौजूद थे। राकेश ने बताया, “ यह गाना एसआरके म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह गाना अब तक के भोजपुरी में बने सबसे मंहगे गानों में शामिल है। इस गाने को हमने साफ-सुथरे तरीके से बनाया है जिससे सभी लोगों का इससे मनोरंजन हो सकें। अश्लीलता और फूहड़पन से इस गाने को काफी दूर रखा गया है, जिससे यह भोजपुरी की सोंधी माटी की महक दर्शकों के बीच बिखेर सके। ”
‘ए राजा’ के निर्देशक रवि पंडित ने कहा कि इस गाने को हमने बहुत हीं मेहनत और अच्छे ढंग से दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की है जिससे हमारे दर्शक इसका पूरा मजा ले सकें। गाने को बहुत ही खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है।
गौरतलब है कि ‘ए राजा’ की निर्मात्री शर्मीला रौशन सिंह हैं, जबकि संगीत छोटू रावत और गीत चन्दन यदुवंशी का हैं।...////...