18-Jul-2022 11:23 PM
5512
जम्मू 18 जुलाई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के खारी बेल्ट के बुजला के हडवागन वन क्षेत्र में एक ठिकाने से सोमवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि वन क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद तथा संबंधित सामग्री की मौजूदगी के संबंध में सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाश अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध ठिकाने की तलाशी ली गई।
तलाशी दल ने ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद और संबंधित सामग्री का एक जखीरा बरामद किया। बरामदगी में एके-47 की 35 गोलियां, जंग लगे सात पिका गोला-बारूद, सात जंग लगे 9 एमएम की गोलियां, दो जंग लगे एके-47 मैगजीन, पॉलीथिन में लगभग 1.6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, स्टील कंटेनर में दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, एक विखंडन ग्रेनेड, एक जंग लगा हुआ यूबीजीएल, रेडियो सेट, कैसेट प्लेयर, तार के साथ आईईडी उपकरण, एक पाउच, मिट्टी के तेल का स्टोव और तीन खाना पकाने के बर्तन शामिल हैं।...////...