राणा को आखिरी ओवर का सम्मान मिलना चाहिये था: गावस्कर
24-Mar-2024 03:53 PM 2757
कोलकाता 24 मार्च (संवाददाता) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के जबड़े से जीत खींच कर लाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ करते हुये दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शनिवार के मैच में राणा अपने स्पेल के बेहतरीन आखिरी ओवर के लिये सम्मान पाने के हकदार थे। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ पर गावस्कर ने कहा “ राणा का आखिरी ओवर शानदार था। उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे उन्होंने पूरी तरह सीख ली। यह तेज़ गेंद थी और क्लासेन ने इसे छक्के के लिए इस्तेमाल लिया। अगली पांच गेंदों में उन्होंने गति बढ़ा दी, धीमी कटर, धीमी ऑफ-कटर फेंकी, जिससे क्लासेन और शाहबाज अहमद को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुयी जो अंतत: उनके विकेट गंवाने का कारक बनी और मैच का पासा पूरी तरह पलट गया। हर्षित राणा का यह बिल्कुल टॉप क्लास ओवर था। मुझे लगता है कि आयोजकों ने आंद्रे रसेल को उनके दो विकेट और 64 रन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान दिया, लेकिन उन्हें हर्षित राणा को भी उनके स्पैल के लिए और विशेष रूप से उस आखिरी ओवर के लिए कुछ देना चाहिए था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^