31-Mar-2022 05:54 PM
7291
मुंबई, 31 मार्च (AGENCY) भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी और चॉकलेटी ब्वॉय गौरव झा स्टारर भोजपुरी फिल्म 'लेडी सिंघम' का एक्शन से भरपूर ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
फिल्म लेडी सिंघम के ट्रेलर में रानी रानी चटर्जी का हैरान कर देने वाला लुक सामने आया है। रानी चटर्जी कभी मदमस्त ठुमके लगाकर शक्ति कपूर को रिझा रही हैं, तो कहीं गुंडों को ठीक करने के लिए हैरतअंगेज एक्शन भी कर रही हैं। फिल्म के हीरो गौरव झा कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए देख रहे हैं। यह फिल्म मारधाड़, रोमांस, रोमांच और फैमिली ड्रामा से भरपूर है।
'लेडी सिंघम' में रानी चटर्जी पुलिस ऑफिसर के दमदार रोल में नजर आ रही हैं। 'लेडी सिंघम' का निर्देशन दिलीप गुलाटी ने किया है। प्रोड्यूसर सरला अशोक सरोगी हैं। को-प्रोड्यूसर राहुल शर्मा हैं। इस फिल्म का निर्माण विकास प्रोडक्शन बैनर के तले किया गया है।संगीतकर एस कुमार, गीतकार एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष उत्पाती हैं। कोरियोग्राफर, पप्पू खन्ना, एक्शन मास्टर हीरा यादव हैं।...////...