राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता युवा शक्ति के लिये प्रेरणस्रोत : योगी
07-Aug-2022 09:27 PM 3659
लखनऊ, 7 अगस्त (AGENCY) राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विजयी खिलाड़ियों को भारत की युवा शक्ति के लिये प्रेरणाश्राेत बताया है। उन्होंने बॉक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गर्वित करने वाली निखत जरीन को जीत की बधाई दी और कहा “ असंख्य खिलाड़ियों को प्रेरित करती यह जीत आपके अनथक परिश्रम और ध्येय के प्रति एकाग्रता का प्रतिफल है। कामना है कि आप ऐसे ही माँ भारती का मानवर्धन करती रहें।” मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में नीतू घंघास के स्वर्ण पदक जीतने पर सीएम ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। उन्होंने नीतू घंघास को देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा “ वैश्विक पटल पर यह विशिष्ट उपलब्धि हम सभी के लिए गौरव की बात है। निश्चित रूप से यह देश की युवा शक्ति को प्रेरणा प्रदान करेगी। आज मातृ शक्ति ने माँ भारती को पुनः स्वर्ण पदक से मंडित किया है।” इसके अलावा मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले बॉक्सर अमित पनघल को भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट करके कहा है “ आपकी यह जीत असंख्य खिलाड़ियों में नव ऊर्जा का संचार कर उनकी विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी।” सीएम ने पुरुष ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले एल्डहॉस पॉल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा “ यह विजय आपके अप्रतिम उत्साह, ध्येयनिष्ठा व आपकी खेल साधना का उत्कृष्ट उदाहरण है। आपकी इस विजय से देश आनंदित है।” इसी प्रतिस्पर्धा में अब्दुल्ला अबूबकर को रजत पदक जीतने पर भी बधाई देते हुए सीएम ने ट्वीट करके कहा “ आपकी यह विजय देश के खिलाड़ियों में ध्येय की प्राप्ति हेतु आत्म-विश्वास का संचार करेगी।” सीएम ने हॉकी प्रतिस्पर्धा में भारतीय महिला हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है “ टीम ने आज मां भारती को गौरवभूषित किया है। अद्भुत खेल कौशल और टीम भावना से भरा हुआ आप सभी का प्रदर्शन अगणित खेल प्रतिभाओं के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।” कॉमनवेल्थ गेम्स की रेस वॉक (पुरुष) प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश का मानवर्धन करने वाले संदीप कुमार को बधाई देते हुए सीएम ने कहा “ कठोर परिश्रम एवं एकनिष्ठ ध्येय से प्राप्त यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।” इसी प्रकार रेस वॉक (पुरुष) प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश का मानवर्धन करने वाले संदीप कुमार को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि कठोर परिश्रम एवं एकनिष्ठ ध्येय से प्राप्त यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। महिला जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी के कांस्य पदक जीतने पर सीएम योगी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की मातृशक्ति के अतुल्य सामर्थ्य एवं साहस की प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाडियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^