राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर फैसला लेने का अभी उचित समय नहीं : नीतीश
13-Jun-2022 10:09 PM 2563
पटना 13 जून (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के मुद्दे पर निर्णय लेने का अभी कोई उचित समय नहीं है। श्री कुमार ने सोमवार को यहां ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। कौन उम्मीदवार होंगे, एक ही होंगे कि अनेक होंगे इसलिए अभी इस पर प्रतिक्रिया क्या दें। इस पर राय-विचार होगा तब सब साफ हो जाएगा। हमलोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं। मुख्यमंत्री ने खुद के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के प्रश्न पर कहा, “कौन क्या बोलता है मुझे नहीं पता। हमारी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।” श्री कुमार ने देश के कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के दौरान हुयी क्रॉस वोटिंग से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि जिन राज्यों में यह सब होता है, वहीं के लोगों से यह सवाल पूछिए। यहां वर्ष 2012 से राज्यसभा का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। पहले यहां भी ऐसा कुछ होता था लेकिन बाद में सभी पार्टी के लोग इस पर सहमत हुए और उसके बाद से यहां राज्यसभा और विधान परिषद् का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। दूसरे राज्यों को बिहार जैसे राज्यों के अनुभव से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में सर्वसम्मति से चुनाव नहीं होता है वहां के लोगों को इसको लेकर सोचना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^