राष्ट्रपति के दो दिवसीय पुरी दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम
12-Feb-2022 06:36 PM 6557
पुरी 12 फरवरी (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ओडिशा में दो दिवसीय दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरी में विभिन्न रैंकों के दो सौ अधिकारियों सहित लगभग 40 प्लाटून कमांडर को तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के विशाल सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। श्री कोविंद 19 फरवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे पुरी हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर वहां से होटल के लिए रवाना होंगे। शाम करीब पांच बजे वह भगवान जगन्नाथ के मंदिर में जगन्नाथ और उनके बड़े भाई बलभद्र ओर देवी सुभद्रा के दर्शन एवं पूजन करने के लिये जायेंगे। इसके बाद 5.45 बजे वह होटल लौटकर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति 20 फरवरी की सुबह 10.30 बजे वह बडडांडा से सटे श्री चैतन्य गौड़ीय मठ का दौरा करेंगे और श्रीमद भक्ति सिद्धांत गोस्वामी प्रभुपाद को श्रद्धांजलि देंगे। उसी दिन सुबह 10.35 बजे राष्ट्रपति गौड़िया मिशन के संस्थापक भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के तीन साल लंबे उत्सव का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति संत प्रभुपाद के अनुयायियों को शराधाबली ओपन एयर पोडियम में सुबह 11 बजे एक घंटे के लिए संबोधित करेंगे और उसके बाद वह भुवनेश्वर लौटेंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए इससे पहले पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा और एसपी के विशाल सिंह गौड़िया मठ का दौरा कर चुके हैं और कार्यक्रम और सुरक्षा के बारे में मठ प्रबंधन से चर्चा भी कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने श्रीमंदिर के सेवकों और मंदिर निकाय के साथ भी बातचीत की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^