राष्ट्रीय चैंपियनशिप में निखिल, रोनित की मज़बूत शुरुआत
10-Jul-2023 07:37 PM 1848
ईटानगर, 10 जुलाई (संवाददाता) उभरते हुए युवा मुक्केबाज निखिल नंदल और रोनित टोकस ने पांचवीं जूनियर बॉयज़ राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के शुरुआती दिन अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चैंपियनशिप के पहले दिन रविवार को चंडीगढ़ के निखिल (50 किग्रा वर्ग) ने बिहार के रौशन कुमार को 4-1 से हराया। इस कड़े मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया, लेकिन निखिल अपनी चपलता और आक्रामक तकनीक के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त लेने में कामयाब रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^