राठौड़ ने गड़करी, वैष्णव, मेघवाल से की मुलाकात
14-Oct-2024 08:23 PM 8307
जयपुर, 14 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से शिष्टाचार मुलाकात करके उनसे राजस्थान के विकास के मुद्दों के साथ संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की। श्री राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात के दौरान राजस्थान में सड़क मार्ग को और बेहतर करने के साथ आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिये वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर चर्चा की गयी। इस दौरान जयपुर से किशनगढ़ सिक्स लेन राजमार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते हुये सर्विस लेन शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। इसके साथ ही जयपुर से अजमेर तक जाम से मुक्ति के लिये फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के साथ आवश्यकतानुसार नये फ्लाई ओवर बनाने पर भी चर्चा की गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^