मुंबई, 18 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'वे कमलिया' रिलीज हो गया है।फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाना 'वे कमलिया' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'वे कमलिया' की लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखी है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम हैं।करण जौहर निर्मित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...