राउरकेला स्टील प्लांट की हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने दैनिक उत्पादन में स्थापित किया नया कीर्तिमान
17-Aug-2022 08:15 PM 4740
भुवनेश्वर 17 अगस्त (AGENCY) सार्वजनिक क्षेत्र के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने 15 अगस्त को दैनिक उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आरएसपी द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को उसकी यह हॉट स्ट्रिप मिल-2 में 7073 टन स्टील स्लैब और कुल 6896 टन वजन की 320 कॉयल का उत्पादन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^