यूपी में अगले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान
17-Oct-2021 12:00 PM 1971
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से रंग बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान के चलते पूरे यूपी में शनिवार से मौसम में बदलाव होगा। इसके चलते अगले तीन दिन (रविवार, मंगलवार व बुधवार) को पूर्वांचल, अवध क्षेत्रों में बारिश के अलग-अलग दिन आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठ रहा है। इससे यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है। ठंड और कोहरा बढ़ेगा। उन्होंने रविवार को महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, श्रावस्ती, वाराणसी, सोमवार को बस्ती, अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और लखीमपुर खीरी तथा बुधवार को मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर में बारिश की संभावना जतायी है। Rain..///..rain-forecast-for-the-next-three-days-in-up-323580
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^