रायपुर के व्‍यापारी ने मुंबई की महिला कारोबारी के खिलाफ दर्ज की शिकायत
17-Nov-2021 11:34 AM 3489
रायपुर | में पिग आयरन सप्लाई के नाम पर एक करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के कारोबारी ने मुंबई की महिला कारोबारी के खिलाफ आजाद चौक थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आजाद चौक पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद चौक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समता कालोनी स्थित सिंघल बिजनेस प्रा. लिमिटेड के संचालक राम अवतार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दिल्ली की मिडईस्ट इंट्रीग्रेटेड स्टील लिमिटेड की संचालक नताशा सिन्हा से साल 2017-18 से पिग स्टील का खरीद फरोख्त का काम चलता था, लेकिन साल 2019 में मिडईस्ट इंट्रीग्रेटेड स्टील प्रा. लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी सुरेश धींगड़ा उनके समता कालोनी स्थित कार्यालय पहुंचे और पुराने व्यापार का हवाला देते हुए विश्वास में लेकर पिग स्टील सस्ते में देने की बात कहकर करीब एक करोड़ 24 लाख 361 रुपये आरटीजीएस के जरिए एडवांस ले लिया। जल्द ही माल भिजवाने का आश्वासन देकर चले गए, लेकिन आज तक किसी भी तरह का कोई माल नही भिजवाया। व्यापारी ने कई बार माल भिजवाने के लिए काल समेत ईमेल के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन प्लांट में कुछ गड़बड़ी आने का हवाला देकर माल का प्रोडक्शन नहीं होने की बात करते रहे। साल 2020 में पैसे वापस करने की बात कही तो कंपनी की मालिक रीता सिंह द्वारा झूठे केस में फंसा देने का भय दिखाकर धमकी देते हुए जो करना हो कर लो कहते हुए न तो पैसे वापस किए और न ही कोई माल भिजवाया। इसकी लिखित शिकायत संचालक रामअवतार अग्रवाल ने एसपी रायपुर से की तो जांच में शिकायत सही पाई जाने पर देर रात कंपनी की संचालक रीता सिंह समेत कंपनी के कर्मचारी नताशा सिन्हा, हवासिंह चाहर और सुरेश धींगड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं के तहत आजाद चौक थाने में मामला दर्जकर आरोपितों की तलाश में जुटी है। business complaint against..///..raipur-businessman-files-complaint-against-woman-businessman-of-mumbai-328752
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^