राजनाथ सिंह ने योगी की तारीफ कर कहा, उनके नाम से अपराधियों की धड़कन रुक जाती
31-Aug-2021 10:30 PM 4737
नई दिल्‍ली । केन्द्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेल को गजब कॉम्बिनेशन कहकर जमकर तारीफ की।राजनाथ ने कहा कि योगी का नाम सुनते ही अपराधियों की धड़कन रुक जाती है।राजनाथ ने कहा,अगर सीएम योगी नहीं होते,तब लखनऊ के लिए इतने विकास कार्य मैं करा नहीं पाता।योगी के नेतृत्‍व में राज्‍य में हुए विकास कार्यों की गति की तारीफ करना होगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्‍चों के लिए वित्‍तीय मदद की पेशकश करने के लिए उनकी सराहना की। उन्‍होंने कहा, ‘केवल एक मुख्‍यमंत्री जो संवेदनशील है, वहीं ऐसा कदम उठा सकता है।मुख्‍यमंत्री की इस पहल ने मेरा दिल जीत लिया है।रक्षामंत्री ने कहा कि उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था के हालात पर ज्‍यादा बोलने की जरूरत नहीं है।अब स्थिति, साफ और स्‍पष्‍ट है कि योगी का नाम सुनते ही अपराधियों की धड़कन रुक जाती है। कोई चाहे कुछ भी कहे, लेकिन अपराधियों के खिलाफ सख्‍ती जरूर होनी चाहिए, अपराधियों को बक्‍शा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का अद्भुत संयोजन बनाया है। केंद्र में पीएम और यूपी में सीएम योगी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं बड़ी उपलब्धियां हैं।मैंने सीएम योगी को अगर रात में भी फोन किया,तब उन्होंने सक्रियता के साथ काम किया।हमारा एक सपना लखनऊ के लिए है कि यातायात के मामले में लखनऊ की सुगमता बेहतर हो।लखनऊ की आबादी 45 लाख हैं, और गाड़ियों की संख्या 26 लाख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लखनऊ यात्रियों के लिए आना जाना सुगम हो और सीएम के सहयोग की मांग की।उन्‍होंने लखनऊ की चल रही 104 किलोमीटर की रिंग रोड परियोजना का उल्लेख किया।उन्‍होंने कहा,ठेकेदारों के कारण परियोजना की गति धीमी हुई हैं, हमें उम्मीद है कि जून या अक्टूबर 2022 तक यह परियोजना पूरी होगी। कृपया अपना सीएम वाला तेवर (रवैया) दिखाएं और मुझे यकीन है कि यह सड़क बन जाएगी।राजनाथ सिंह ने कहा कि तेवर आप ही दिख सकते हैं, तेवर हमारे पास नहीं है (केवल आप ही वह रवैया दिखा सकते हैं, हमारे पास वह नहीं है)। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने लखनऊ के निकट ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए डीआरडीओ इकाई की स्थापना के लिए भूमि, पट्टे पर तुरंत देने के लिए भी सीएम योगी का धन्यवाद किया।उन्‍होंने कहा, मैंने सीएम से लखनऊ के पास इस यूनिट के लिए 250 एकड़ जमीन 1 रुपये लीज पर देने का अनुरोध किया था। यह अनुरोध पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के दिन किया था।इस पर सीएम योगी ने कहा कि यह काम दो महीने के भीतर होगा, लेकिन सीएम ने एक दिन के भीतर इस मंजूरी दे दी।सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की, कि लखनऊ के सभी पोस्टरों और होर्डिंग्स में लखनऊ के पूर्व सांसद और पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर होनी चाहिए। Politics Rajnath Singh..///..rajnath-singh-praised-yogi-and-said-his-name-would-have-stopped-the-beating-of-criminals-314578
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^