रक्षा, विदेश नीति पर सहयोग मजबूत करेंगे भारत जापान
20-Aug-2024 11:39 PM 8675
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (संवाददाता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज भारत एवं जापान के बीच रक्षा एवं विदेश मंत्रियों की टू प्लस टू बैठक को वैश्विक चुनौतियों की समीक्षा करने का अवसर बताया और माना कि दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग से इस चुनौती का सामना किया जा सकता है। डाॅ. जयशंकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा जापान की विदेश मंत्री कामिकावा योको और रक्षा मंत्री किहारा मिनोरू के साथ बैठक के बाद अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि भारत-जापान 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक के तीसरे दौर में हमने अभी-अभी रक्षा और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का व्यापक और सार्थक आदान-प्रदान संपन्न किया है। इससे पहले, उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री कामिकावा से भी अलग से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री ने कहा कि दो साल पहले टोक्यो में हमारी आखिरी मुलाकात के बाद से हमारे आसपास का क्षेत्रीय और वैश्विक वातावरण काफी विकसित हुआ है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पूरी दुनिया में और अधिक जटिलता और अस्थिरता है। हमारा आर्थिक परिदृश्य भी अधिक जटिल है, जिससे पारदर्शिता, पूर्वानुमेयता और लचीलापन हमारी सुरक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। प्रौद्योगिकी की दुनिया भले ही नए अवसर प्रस्तुत करती हो, लेकिन इसने नई चुनौतियाँ भी खड़ी की हैं। आज की हमारी 2+2 वार्ता इस संबंध में आकलन साझा करने और सहयोग पर सहमति व्यक्त करने का एक अवसर था। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र, खुला और नियम-आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र हमारे दोनों देशों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने अपनी संबंधित सुरक्षा और विकास सहायता के समन्वय की संभावना का पता लगाया जहां हमारे हित मिलते हैं। हमने हमारे बीच प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और औद्योगिक सहयोग के लिए नए रास्ते खुलने पर भी चर्चा की। प्रौद्योगिकी के विकास के लिए मानव संसाधन सहयोग की भी आवश्यकता है और सेमीकंडक्टर इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र सहित उभरती प्रौद्योगिकियों में इस तरह का विश्वास-आधारित सहयोग तब सबसे अच्छी प्रगति करेगा जब प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए हमारे दृष्टिकोण विकसित होंगे। इस उद्देश्य से, उन्होंने अपने जापानी सहयोगियों से वर्तमान में मौजूद नियामक बाधाओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और जापान सीमा पार आतंकवाद सहित हर तरह के आतंकवाद के विरोध में दृढ़ हैं। हमने अपने क्षमता-निर्माण सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की, जिसमें साइबर स्पेस में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग से निपटने पर भी चर्चा हुई। हमने सूचना-साझाकरण को गहरा करने और महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए सहयोग में अपनी रुचि को रेखांकित किया है। डाॅ जयशंकर ने कहा, "मैं शांति और सुरक्षा के लिए महिलाओं की भूमिका को उजागर करने के लिए मंत्री कामिकावा के दृढ़ प्रयास की सराहना करता हूं। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 को क्रियान्वित करने वाला पहला देश है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम 2025 की पहली छमाही में वैश्विक दक्षिण सम्मेलन के महिला अधिकारियों के लिए पहली संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोजित करेंगे। विदेश मंत्री कामिकावा को देखते हुए इस मामले पर नेतृत्व करते हुए, मैंने जापान को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण दिया।" उन्होंने कहा कि जी4 के सदस्यों के रूप में, भारत और जापान सुधारित बहुपक्षवाद की वकालत में सबसे आगे रहे हैं। आज विदेश मंत्री कामिकावा के साथ बैठक में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के मौजूदा प्रयासों का जायजा लिया और हमारे एकजुट प्रयास की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस वर्ष भारत-जापान रणनीतिक और वैश्विक साझीदारी की 10वीं वर्षगांठ है। तब से हमारे संबंध परिपक्व हुए हैं।' हम आज अपने अधिकारियों को सुरक्षा सहयोग के लिए एक नई रूपरेखा तैयार करने का काम सौंपने पर सहमत हुए। विदेश मंत्री ने कहा, "मैं भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम के माध्यम से भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के विकास में जापान की भागीदारी के लिए सराहना व्यक्त करता हूं। मैंने विदेश मंत्री कामिकावा से निरंतर समर्थन का अनुरोध किया। हमने हाई स्पीड रेलवे सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।" उन्होंने कहा कि हमारी रणनीतिक साझीदारी को लोगों से लोगों के बीच अधिक मजबूत जुड़ाव पर आधारित होने की जरूरत है। हमने छात्रों और पर्यटकों के साथ-साथ कौशल और प्रतिभा के प्रवाह को बढ़ाने पर भी चर्चा की। इसे सक्षम करने के लिए नीति में बदलाव एक प्राथमिकता है। श्री मोदी ने कहा, "मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे लोगों के बीच बढ़ते संबंधों को बढ़ावा देने के लिए, हम फुकुओका शहर में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेंगे। मैंने विदेश मंत्री कामिकावा से इस वाणिज्य दूतावास को शीघ्र चालू करने के लिए उनके समर्थन का अनुरोध किया।" उन्होंने कहा कि आज की हमारी बैठकें वास्तव में सार्थक और दूरदर्शी रहीं। टू प्लस टू बैठक में हुई चर्चाओं ने रक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर सहयोग के एक मजबूत एजेंडे का मार्ग प्रशस्त किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^