रणवीर बरार सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया’ में एक खास कुकिंग फेस-ऑफ के लिए शामिल हुये
20-Jan-2025 02:04 PM 2470
मुंबई, 20 जनवरी (संवाददाता) मास्टरशेफ के जज ,रणवीर बरार सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में एक खास कुकिंग फेस-ऑफ के लिए शामिल हुये।सोनी सब का सीरियल ‘वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से’ मध्यम वर्गीय वागले परिवार के दैनिक संघर्षों और जीत को दर्शाता है। हालिया एपिसोड्स में, इस बात पर मज़ेदार बहस हुई कि सबसे अच्छी पूरनपोली कौन बनाता है, और राजेश (सुमीत राघवन) की सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी की योजना बनाते हुए राधिका (भारती आचरेकर) और वंदना (परिवा प्रणति) के बीच गलतफहमी हो जाती है। जब वंदना सुनती है कि राधिका उसके पूरनपोली बनाने के कौशल की आलोचना कर रही हैं, तो दोनों साईं दर्शन सोसाइटी की महिलाओं के बीच एक दोस्ताना पूरनपोली प्रतियोगिता करके इस मामले को सुलझाने का फैसला करती हैं।इस कुकिंग फेस-ऑफ को जज करने के लिए, वंदना मास्टरशेफ जज रणवीर बरार को आमंत्रित करती हैं। उनकी एंट्री इस पहले से ही उत्साह से भरी प्रतियोगिता को और भी रोमांचित कर देती हैं, जहां वह प्रतियोगिता को जज करते हुए अपनी पाक विशेषज्ञता और खास आकर्षण भी पेश करते हैं। रणवीर को सबसे अच्छी पूरनपोली का निर्णय लेने का चुनौतीपूर्ण काम सौंपा गया है, हालांकि, जब प्लेटें गलती से बदल जाती हैं तो मामला अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है, जिससे रणवीर भी कुछ पल के लिए हैरान रह जाते हैं। इस गड़बड़ी के बावजूद, रणवीर की तीखी परख और बारीक अवलोकन की झलक दिखती है और वह विजेता चुनते हैं। उनकी मौजूदगी साईं दर्शन सोसाइटी में कुलिनरी का उत्साह भरा माहौल बना देती है, जहां हंसी और प्यार साथ ही एक दिल छूने वाला संदेश दिया जाता है। दर्शक यह अनुमान लगाने में लगे रहेंगे कि रणवीर ने किसे विजेता घोषित किया है।रणवीर बरार ने कहा, “खाना केवल स्वाद के बारे में नहीं है; यह इसे बनाने में लगाई गई भावनाओं और प्यार के बारे में है। राधिका और वंदना के बीच की इस मधुर, खुशनुमा प्रतियोगिता को जज करने का अनुभव अनूठा था। वागले परिवार ऑन-स्क्रीन और ऑफ़-स्क्रीन दोनों जगह उत्साह से भरा हुआ है, और उनकी दुनिया का हिस्सा बनना वाकई खास था। अब, दर्शक यह अनुमान लगाने में लगे रहेंगे कि मैंने विजेता के रूप में किसे चुना - लेकिन उन्हें शो में इसका जवाब मिलेगा!”वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नई किस्से सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^