रसल के तूफान से कंगारु पस्त,वेस्टइंडीज 37 रन से जीता
13-Feb-2024 07:12 PM 4312
पर्थ 13 फरवरी (संवाददाता) आंद्रे रसल (29 गेंदो पर 71 रन) और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (67 नाबाद) के बीच छठे विकेट के लिये रिकार्ड 139 रनो की भागीदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रृखंला के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 37 रनो से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टंडीज ने छह विकेट पर 220 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 183 रन ही बना सका। रसल और रदरफोर्ड के बीच यह टी20 इतिहास में कैरिबियन जोड़ी के बीच छठे विकेट के लिये की गयी सबसे बड़ी भागीदारी रही जिसके चलते आस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सपना टूट गया। एक समय वेस्टइंडीज के पांच विकेट 79 रन पर गिर चुके थे और मेहमान टीम के 170 रनो के आसपास लक्ष्य खड़ा करने की उम्मीद थी मगर रसल ने क्रीज पर आते ही कंगारु गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरु कर दी। उन्हे दूसरे छोर पर रदरफोर्ड का भरपूर साथ मिला। दोनो बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन ने मेजबान खेमे में हलचल मचा दी। रसल ने 29 गेंदो की संक्षिप्त मगर तूफानी पारी के दौरान सात छक्के और चार चौके लगाये वही रदरफोर्ड ने 40 गेंद खेल कर पांच चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (81) ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी मगर दूसरे छोर पर अपेक्षित सहयोग की कमी के कारण मेजबान टीम के लिये लक्ष्य लंबा होता गया जिसका खामियाजा अंतत: उसे हार से चुकाना पड़ा। हालांकि आखिरी के ओवरों में टिम डेविड (41 नाबाद) ने चार छक्कों के साथ तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया मगर यह टीम को विजय की दहलीज पर ले जाने के लिये नाकाफी था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^