24-Apr-2022 10:56 PM
3850
ठाणे 24 अप्रैल (AGENCY) शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल के बाहर रवि राणा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उधर, मुम्बई की एक अदालत ने श्री राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस दौरान प्रदर्शनकारी शिव सैनिक ‘उद्धव साहब अंगार है, बाकी सब भंगर है’, ‘बंटी, बबली हाय हाय, उद्धव साहेब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ आदित्य साहेब आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है। जैसे नारे लगा रहे थे।
विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले स्थानीय नेताओं ने कहा कि राणाओं ने सिर्फ टीआरपी के लिए घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने ‘हनुमान चालीसा’ का जाप करेंगे।
उनका कहना था कि वे (राणा) मुंबई की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। मातोश्री बालासाहेब (शिवसेना संस्थापक) का घर है और यह हमारे लिए एक मंदिर है। हम किसी को मातोश्री की पवित्रता को नष्ट नहीं करने देंगे। तलोजा में श्री रवि राणा के लिए ‘प्रसाद’ के लिए तैयार हैं, जो उन्होंने मातोश्री में नहीं मिल सका।...////...