रविवार को नेशनल असेंबली में पाकिस्तान की दिशा तय होगीः इमरान खान
31-Mar-2022 11:02 PM 3773
इस्लामाबाद, 31 मार्च (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी ताकतों और देश के भ्रष्ट विपक्षी नेताओं के बीच की गहरी साजिश करार देते हुए कहा कि वे इसके आगे नहीं झुकेंगे और आखिरी दम तक इसका मुकाबला करेंगे। पाकिस्तान की जनता के नाम टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में संबोधन करते हुए क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने कहा कि यह समय पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाला समय है। पाकिस्तान का मकसद इस्लामी कल्याणकारी सरकार बनना था। हमारे घोषणापत्र में इंसाफ, इंसानियत और खुद्दारी सबसे ऊपर थी। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में एक सपना लेकर आया, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं थी। पाकिस्तान से दूसरे देश सीखते थे लेकिन मैंने पाकिस्तान को नीचे आते देखा, जलील होते देखा है। उन्होंने कहा, 'मैंने जब 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी, तो हमेशा कहता था कि मैं किसी के आगे नहींं झुकूंगा और अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा।' प्रधानमंत्री खान ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिका के साथ लड़े, बड़ी संख्या में मुजाहिदों को प्रशिक्षित किया, लेकिन इस लड़ाई के बाद हमें कोई श्रेय नहीं मिला। श्री खान ने कहा कि वह पाकिस्तान की विदेश नीति को पाकिस्तान के 22 करोड़ लोगों के हित में बनाना चाहते हैं। यह नीति अमेरिका यूरोप या भारत के खिलाफ नहीं है। इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत का भी जिक्र किया और कहा कि जब भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया तब उन्होंने उस कदम का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ पश्चिम की लड़ाई में पाकिस्तान को फ्रंटलाइन स्टेट बनाना, जनरल परवेज मुशर्रफ की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के हस्तक्षेप के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए हजारों की संख्या में मुजाहिदों को प्रशिक्षण दिया, और वही मुजाहिदीन बाद में पाकिस्तान के खिलाफ हो गए। पश्चिमी देशों की गुलामी का विरोध करने के लिए ही उन्हें तालिबान खान कहा गया। उन्होंने कहा कि रविवार को नेशनल असेंबली में वोट से पाकिस्तान की दिशा तय होगी और तय होगा कि क्या पाकिस्तान फिर उन्हीं लोगों के हाथों में आ जाएगा जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। विपक्ष पाकिस्तान के साथ रविवार को गद्दारी करने जा रहा है, जनता गद्दारी करने वालों को कभी न भूले। श्री खान ने कहा कि कोई इस गलतफहमी में न रहे कि इमरान खान चुप होकर बैठ जाएगा, मैंने काफी लड़ाई लड़ी है मैं लड़ूंगा। कुछ लोग पाकिस्तान के सार्वभौमिक अधिकार का सौदा करके बैठे हैं, पाकिस्तान की जनता न उनको माफ करेगी और न उन ताकतों को जिनके साथ सौदा किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^