24-Jan-2022 08:45 PM
3653
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (AGENCY) देश में चालू खरीफ विपणन सत्र में रविवार तक कुल 6.06 करोड़ टन धान की सरकारी खरीद की गयी थी।
खाद्य मंत्रालय के सोमवार को जारी बयान के अनुसार सबसे अधिक 1.87 करोड़ टन धान पंजाब में खरीदा गया है।
बयान के मुताबिक विभिन्न राज्य में धान की खेती करने वाले 77 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत 1,18,812.56 करोड़ रुये का भुगतान किया गया है।
बयान में कहा गया है कि 2021-22 खरीफ मौसम के धान का किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्यक्रम अभी चल रहा है।
बयान के मुताबिक 23 जनवरी तक विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में 6.06 करोड़ टन धान खरीदा जा चुका है।
आंध्र प्रदेश में 2183552 टन धान की खरीद हुई है और 318577 किसानों को 4279.76 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। तेलंगाना में 6908431 टन धान की खरीद में 1029511 किसानों को कुल 13540.52 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। असम में 1476 टन धान की सरकारी खरीद की गयी है और 208 किसानों को 2.89 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।
बिहार में 2219095 टन धान की खरीद हुई जिसमें 2,98,541 किसानों को एमएसपी के तहत कुल 4349.43 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। छत्तीसगढ़ में 82,62,386 टन धान की खरीद हुई है। इसके लिए 1959142 किसानों को 16194.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। हरियाणा में 5530596 टन धान खरीदा गया है जिससे 310083 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्हें 10839.97 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। उत्तर प्रदेश पूर्व में धान की खरीद
4287395 टन रही। वहां 670136 किसानों को 8094.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उत्तर प्रदेश पश्चिम में 2396882 टन धान की सरकारी खरीद हुई है। क्षेत्र में 352150 किसानों को 4525.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।...////...