07-Oct-2021 08:00 PM
6547
संवैधानिक पद देने से पहले नेता का होना चाहिए साइको टेस्ट: संजय निषाद
आगरा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने एमएलसी बनने के बाद पहली बार आगरा का दौरा किया। इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि लखीमपुर की घटना अत्यंत निंदनीय है। सरकार सही दिशा में काम कर रही है। निषाद ने कहा कि जो असली किसान हैं, वह अपने खेतों पर काम कर रहे हैं जबकि जो आंदोलन कर रहे हैं, वह किसान नहीं है बल्कि व्यापारी हैं। डॉ निषाद ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर के सपा, बसपा, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां बेवजह की बयानबाजी कर रही हैं। सही मायने में केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार किसान हित में फैसले ले रही है। डॉ निषाद ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। डॉ संजय निषाद ने कहा कि एक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी और नेताओं को साइको टेस्ट से गुजरना चाहिए। साइको टेस्ट के बाद ही किसी को भी संवैधानिक पद मिलना चाहिए। निषाद ने कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी और निषाद समाज के लोग बीजेपी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले 70 साल तक बोलने की इजाजत तक नहीं थी लेकिन 7 सालों में बीजेपी ने बहुत कुछ बदल दिया है। 15 नवंबर को लखनऊ में वह ऐतिहासिक रैली करेंगे।
Sanjay Nishad..///..real-farmers-are-working-on-their-fields-and-traders-are-agitating-321929