28-Oct-2021 05:54 PM
1646
यूपीएसएसएससी ने 24 अगस्त को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 1 वर्ष तक मान्य होगा। नतीजे upsssc.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
अब 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराया है। अब भर्ती के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके बाद 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूपी में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा।
UPSSSC PET results 2021: यूं करें चेक
- UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- रिजल्ट सेगमेंट में जाकर UPSSSC PET results 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर डालें। अंत में कैप्चा कोर्ड डालें।
- सी रिजल्ट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा था। परीक्षा में 85 फीसदी यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी।
Recruitment..///..recruitment-process-for-30-thousand-posts-will-start-in-up-325466