रेड कार्पेट दिल्ली ने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को हराया
24-Feb-2024 10:06 PM 5538
ग्रेटर नोएडा 24 फरवरी (संवाददाता) रिचर्ड लेवी ने शानदार शतक की मदद से रेड कार्पेट दिल्ली ने शनिवार को इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) 2024 के मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियरर्स को 22 रन से हरा दिया। शहीद विजय सिंह पाठिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 255 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिचर्ड लेवी ने शानदार शतक लगाया और अंत में थिसारा परेरा ने आतिशी पारी खेली। उसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए नमन ओझा और सौरभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 233 तक पहुंचा दिया। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^