रीट मामले में एसओजी टीम दूसरी बार पहुंची अजमेर
30-Jan-2022 10:31 PM 2351
अजमेर 30 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के बहुचर्चित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले में अनुसंधान कर रही एसओजी पुलिस दल टीम आज दूसरी बार अजमेर आई। अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े रीट मुख्यालय पर छह घंटे तक पूछताछ एवं जांच की कार्यवाही की गई। दल के साथ पेपर लीक का मुख्य आरोपी रामगोपाल मीणा भी रहा जिससे भी वहां पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि कार्यालय से जुड़े दो अन्य कार्मिको से भी पूछताछ कर अहम दस्तावेज जब्त किए गए। एसओजी को उम्मीद है कि जब्त किए गए दस्तावेजों से अहम सुराग मिलेंगे जिसके जरिए जांच में कड़ी से कड़ी जोड़ने में सहुलियत रहेगी। एसओजी के उपाधीक्षक हिमांशु शर्मा ने मीडिया के बार बार पूछने पर महज इतना ही कहा कि अनुसंधान के जरिए साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। जो भी जांच में आएगा उससे पूछताछ होगी। एसओजी की आज की कार्यवाही के बाद इस बात की संभावनाएं बढ़ गई है कि बोर्ड के कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ सकते है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है। इधर, राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने ट्वीट कर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की भूमिका पर भी शंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े संयोजक, सहसंयोजक भी रीट परीक्षा से जुड़े रहे जो योजनाबद्ध रूप से अपराध की ओर इशारा करते है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^