05-Feb-2022 10:45 PM
7037
अलवर 05 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक और अलवर विमंदित पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये भाजपा सदन में भी मुखरता से आवाज उठायेगी।
डा पूनियां उत्तरप्रदेश के तीन दिवसीय चुनाव प्रचार प्रवास के बाद आज यहां पहुंचे जहां भाजपा युवा मोर्चा अलवर दक्षिण द्वारा अलवर की विमंदित बालिका प्रकरण में पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष (दक्षिण) तरुण जैन के नेतृत्व में रक्त से लिखे गए पत्रों की मुहिम को समर्थन देते हुये हस्ताक्षर किये और उसके बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि विमंदित बालिका के न्याय के लिए हम विधानसभा में पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को उठाएंगे।
डा पूनियां ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार के एक मंत्री राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल को-कोर्डिनेटर हैं, स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सर्किल के चेयरमैन हैं, अब तक गिरफ्तार किये लोगों में एक व्यक्ति का सीधा संबंध राजीव गांधी स्टडी सर्किल है, एक को सस्पेंड कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े कई लोगों के इस घोटाले में लिप्तता सामने आ रही है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस मामले की सीबीआई जांच करवाने से क्यों पीछे हट रहे हैं।
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश का युवा आक्रोशित है, जो कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिये वर्ष 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है और आठ फरवरी को पार्टी के सभी विधायक जयपुर में महात्मा गांधी सर्किल पर धरना देंगे और नौ फरवरी से सदन शुरू होगा जहां भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा।...////...