रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने पंजाब इलेवन को हराकर खिताब जीता
08-Apr-2024 10:47 AM 1879
जालंधर 7 अप्रैल ( वार्ता ) रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने कड़े मुकाबले के बाद पंजाब इलेवन को 4-3 के अंतर से हराकर पहला सुरजीत 5ए साइड महिला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई ने हरियाणा इलेवन को 12-5 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। सुखदेव सिंह (एआईजी ग्रुप) ने ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट की विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद और विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 75 हजार रुपये नकद और उपविजेता ट्रॉफी और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला टीम की ओलंपियन नवजोत कौर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, उन्हें श्रीमती स्वदेश चोपड़ा मेमोरियल ट्रॉफी और 11000 रुपये नकद से सम्मानित किया गया। पंजाब XI की गोलकीपर किरणदीप कौर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया, उन्हें ट्रॉफी और 11000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले में जबरदस्त हॉकी देखने को मिली।हाफ टाइम तक रेल कोच फैक्ट्री 2-1 से आगे थी। रेल कोच फैक्ट्री के लिए ऐश्वर्या ने दो और मनप्रीत कौर व गगनदीप कौर ने एक-एक गोल किया। जबकि पंजाब की ओर से सुखवीर कौर, सुमिता और मिताली ने एक-एक गोल किया। फाइनल मैच से पहले खेले गए सेमीफाइनल में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई को 7-4 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हाफ टाइम तक रेल कोच फैक्ट्री 4-1 से आगे थी। आरसीएफ के लिए हैट्रिक लगाते हुए ऐश्वर्या ने तीन गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब इलेवन ने हरियाणा इलेवन को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हाफ टाइम तक पंजाब इलेवन 3-2 से आगे थी। पंजाब इलेवन की ओर से सुमिता ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए। पंजाब के लिए अकांक्षा ने दो गोल किये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^