होशियारपुर, 21 दिसंबर (AGENCY) किसान मजदूर संघर्ष समिति के धरने व रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने आये एक किसान का शव आज सुबह टांडा रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रैक्टर में मिला। संभवत: उसकी मौत ठंड से हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर के लाधोबाना से रतन सिंह कल के किसानों-मजदूरों के प्रदर्शन में आये थे। प्रदर्शन कर्ज माफी, किसान आंदोलन में मारे गये किसानों के परिवारों को मुआवजा देने और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांगों को लेकर शुरू किया गया है। संभव है कि किसान की मौत ठंड सेे हुई है। समिति के टांडा जोन के अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा कि किसान का शव रेलवे पटरियों पर रख दिया गया है। अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं। अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आज दूसरे दिन जारी है। इस प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनें कल रद्द की गई थीं।...////...