रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी
03-Feb-2024 11:04 PM 4767
नयी दिल्ली 03 फरवरी (संवाददाता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे में नियमित भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार को भर्ती कैलेंडर जारी किया। श्री वैष्णव ने आज यहां एक कार्यक्रम में भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नियमित भर्ती परीक्षा में यह यदि कोई अभ्यर्थी पहले प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो उसे और भी अवसर मिलेगा। इसके साथ ही चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति का मौका मिलेगा।वहीं भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया में भी तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे में रिक्तियों का नियमित आकलन के साथ ही आरआरबी/आरआरसी की ओर से पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण दिया जायेगा। रेलवे भर्ती परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट ,अप्रैल से जून तक तकनीशीयन तथा जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 4, 5,6 तथा गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 2, और 3, जूनियर इंजीनियर तथा पैरा मेडिकल केटेगरी में भर्ती परीक्षा होगी। इसी प्रकार अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1 तथा कार्यालयीन और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^