रेलवे के पहलवानों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
17-Sep-2021 09:14 PM 2061
उज्जैन, 17 सितम्बर (AGENCY) उज्जैन के क्षीरसागर स्थित अवंतिका कुश्ती केंद्र में रेलवे के कुश्ती खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर 19 अगस्त से 17 सितंबर 2021 तक आयोजित किया गया था, जहां पर उज्जैन शहर और रेलवे के 100 से भी अधिक चुने हुए पहलवानों ने प्रशिक्षण लिया | आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शिविर का समापन कार्यक्रम रखा गया। आराधना संघ कार्यालय पर आज सुबह 9 बजे बलराम जी पटेल प्रांत प्रचारक मालवा प्रान्त एवं राजमोहन जी सह प्रांत प्रचारक मालवा प्रान्त के साथ परिचय, सम्मान व शिविर समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित कृपाशंकर पटेल अंतरराष्ट्रीय पहलवान अर्जुन अवॉर्डी सीनियर भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच, पूजा जाट एशियन कांस्य पदक विजेता, सचिन राणा दिल्ली वर्ल्ड चैंपियन, वीरेंद्र गुलिया हरियाणा कुश्ती कोच, गणेश बागड़ी गज्जू संचालक अवंतिका रेसलिंग सेंटर उज्जैन का सम्मान किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^