चार जिलों व पंचायत समिति के आज आएंगे परिणाम, कोटा जिला परिषद से आया पहला नतीजा
21-Dec-2021 04:13 PM 1673
राजस्थान के चार जिलों में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को आना शुरू हो गए हैं। यहां सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शीत लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के समय में बदलाव किया था, पहले यह मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू होनी थी। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक जिला परिषद का परिणाम जारी हुआ है। आज कोटा, करौली, बारां, श्रीगंगानगर जिलों के पंचायत चुनाव के नतीजे जारी होंगे। कोटा जिला परिषद कोटा का नतीजा सबसे पहले जारी हुआ। यहां पर वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस के लेखराज मीणा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 1100 मतों से हराया। districts Panchayat Samiti..///..results-of-four-districts-and-panchayat-samiti-will-come-today-the-first-result-came-from-kota-zilla-parishad-335470
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^