रिजवान और आजम के अर्धशतक, पाकिस्तान शान से सेमीफाइनल में
02-Nov-2021 11:25 PM 1354
अबु धाबी, 02 नवम्बर (AGENCY) सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) और कप्तान बाबर आजम (70) के शानदार अर्धशतकों से पाकिस्तान ने नामीबिया को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में मंगलवार को 45 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की और शान के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर बनाया और नामीबिया को 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। नामीबिया को इस तरह तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को रिजवान और आजम ने 113 रन की ओपनिंग शुरुआत दी। आजम ने 49 गेंदों पर 70 रन में सात चौके लगाए। रिजवान ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 79 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। मोहम्मद हफीज ने भी भी रनों की सुनामी में हाथ धोते हुए मात्र 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन में पांच चौके लगाए। रिजवान ने पारी के आखिरी ओवर में जेजे स्मिट की गेंदों पर चार चौके और एक छक्का उड़ाते हुए कुल 24 रन बटोरे और पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया।रिजवान ने अपनी इस पारी के साथ इस साल अपने रनों की संख्या 1661 पहुंचा दी है। रिजवान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (1614 रन, 2016)को पीछे छोड़कर साल में सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रिजवान से आगे वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (1665 रन, 2015) हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^