29-Jul-2022 09:56 PM
2815
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (AGENCY) रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध कराने वाली कंपनी रिलायंस डिजिटल ने शुक्रवार को राजधानी के साउथ एक्स-दो में अपने विशेष फ्लैगशिप स्टोर की शुरुआत की। चार मंजिल का बना यह स्टोर ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करता है।
स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने किया जिसमें उनके साथ रिलायंस डिजिटल के मुख्य कार्यकारी ब्रायन बैडे मौजूद रहे।
रिलायंस का यह स्टोर चार मंजिल पर फैला हुआ है जिसमें हर मंजिल पर ग्राहकों के लिए एक वर्ग का सामान उपलब्ध कराया गया है। एक मंजिल पर रसोई के इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक मंजिल पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्पीकर और इससे जुड़े अन्य सामान उपलब्ध जिससे ग्राहक अपनी आवश्यकता के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं।
श्री बैडे ने कहा,'यह स्टोर अधिक तरीकों से विशिष्ट और विशेष है। यह सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर नहीं है, बल्कि एक परिष्कृत और आनंदमय वातावरण में अपने ग्राहकों को प्रौद्योगिकी की दुनिया में बेहतरीन पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।'
इस मौके पर जान्हवी कपूर ने पत्रकारों से कहा,“ रिलायंस के साथ जुड़े रहना बहुत अच्छा है और इसके लिए मैं बेहद खुश हूँ। दिल्ली आना मुझे बहुत पसंद है और यहां का खाना मेरी लिए एक अलग ही अनुभव है। ”
उन्होंने अपनी हाल ही में आयी फिल्म गुडलक जैरी पर कहा कि इस फिल्म को करते हुए बहुत मजा आया। इस फिल्म में काम करते हुए मुझे एक अलग ही अनुभव का एहसास हुआ और उम्मीद है कि यह फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी।
वरुण धवन के साथ आने वाली फिल्म बवाल पर जान्हवी कपूर ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक दम बवाल साबित होगी और इसे देखने में बहुत मजा आयेगा।...////...